बड़वानी। जिले में वन परीक्षेत्र पानसेमल के बीट खेतिया के बंदरियाबढ़ गांव में वन विभाग के पिंजरे में फिर एक शावक तेंदुआ कैद हो गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचना देने दी थी. जिसके बाद वन विभाग पिछले 15 दिनों से क्षेत्र के आसपास निगरानी बनाए हुआ था. जिसके बाद वन विभाग एक और तेंदूए को पकड़ने में कामयाब रहा.
तीन दिन में दूसरा तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Forest Range Officer Ramesh Bundela
बड़वानी के पानसेमल में फिर एक शावक तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिली है. दो दिन पहले इसी जगह से मादा तेंदुआ कैद हुई थी. उसके बाद फिर से ही एक और तेंदुए की हलचल के निशान पाए गए थे.
3 दिन में दूसरा तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद
वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश बुंदेला ने बताया कि दो दिन पहले इसी जगह से मादा तेंदुआ कैद हुई थी उसके बाद से ही एक और तेंदुए की हलचल के निशान पाए गए थे.
Last Updated : Apr 18, 2020, 9:02 PM IST