बड़वानी। जिले के बोम्या गांव में गाय का शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ भी मौत का शिकार हो गया, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने तेंदुए का शव निकालकर शवदाह किया. बोम्या गांव में गाय का शिकार करते वक्त एक तेंदुआ और गाय कुएं में गिर गए थे. दोनों की कुए में डूबने से मौत हो गई.
शिकार के चक्कर में कुएं में गिरा तेंदुआ, गाय सहित दोनों की मौत - तेंदुए का अंतिम संस्कार
गाय का शिकार करते वक्त एक तेंदुआ और गाय दोनों कुए में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.
कुए में गिरा तेंदुआ
ग्रामीणों ने गाय का शव पहले ही निकाल लिया था, जबकि तेंदुए के पेट में पानी भर जाने से वह फूल गया था, जिसके बाद वह ऊपर आया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अमले ने खाट को रस्सियों के सहारे बांधकर शव कुएं से बाहर निकाला.
पशु डॉक्टर ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद प्रोटोकॉल के तहत वन अमले ने राजघाट रोड स्थित मुक्तिधाम पर तेंदुए का अंतिम संस्कार कराया. तेंदुए की मूंछ, दांत और नाखून के सैंपल भी लिए गए हैं.
Last Updated : Aug 17, 2020, 4:52 PM IST