भारत की पाकिस्तान पर जीत के नायक रहे सैनिकों ने ईटीवी भारत के साथ साझा किए अनुभव - vijay diwas
बड़वानी में विजय दिवस पर मौके 1971 में हुए युद्ध के दौरान जिले से मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों का सम्मान किया गया. वहीं पाकिस्तान पर जीत के गवाह रहे मातृभूमि के वीर सपूतों ने ईटीवी भारत के साथ अपने खास अनुभव साझा किए.
विजय दिवस पर सैनिकों का किया गया सम्मान
बड़वानी। विजय दिवस के मौके पर स्थानीय नगर पालिका परिषद में 1971 के युद्ध में शामिल रहे वीर सैनिकों का सम्मान किया गया. साथ ही युद्ध के प्रमुख अंशों के साथ शॉर्ट फिल्म दिखाई गई. वहीं उसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और युद्ध से संबंधित फोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई. साथ ही युद्ध के गवाह रहे जिले के सैनिकों ने अपने अनुभव ईटीवी भारत के साथ साझा किए.