बड़वानी। जिले के नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने और उसके रखरखाव को लेकर एक नई पहल की है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का दल बनाकर मूल्यांकन भी किया जा रहा है, मूल्यांकन के आधार पर जो विभाग नवाचार अंतर्गत प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में आएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
बता दें कलेक्टर ने 'अपना कार्यालय - अपना घर' के तहत जिले में नवाचार किया है, जिसके चलते सरकारी दफ्तरों की रौनक बढ़ने लगी है. इसी कड़ी में नगरपालिका भी ऑफिस और परिसर के कायाकल्प में जुट गई है, सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया कि 'अपना कार्यालय अपना घर' के तहत कलेक्टर ने जो मापदंड निर्धारित किए हैं उन पर खरे उतरने के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि जब भी मूल्यांकन दल आए नगर पालिका सर्वश्रेष्ठ कार्यालय का दर्जा पा सके.
वहीं सरकारी दफ्तरों पर अपनी समस्याओं व अन्य कार्यों को लेकर आने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो सकें. साथ ही दफ्तर में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी अनुशासित रूप से कार्य करें, और शाखा वार कमरों के नाम और उसके अंदर बैठने वाले कर्मचारियों के पद और नाम की तख्ती भी सामने हो, ताकि जिस शाखा में लोगों का काम पड़े वह आसानी से उस कर्मचारी तक पहुंच सकें.
गमलों में पौधे, पार्किंग, साफ स्वच्छ शौचालय, पानी की व्यवस्था, बैठक की व्यवस्था के अलावा सैनेटाइजर भी उपलब्ध रहे. इस तरह की कई बातों का ध्यान रखा जा रहा है, जिससे अपना कार्यालय अपना घर की तरह दिखाई दें.
कलेक्टर के इस नवाचार से जिले के सभी सरकारी दफ्तर घर के समान नजर आने वाले हैं, और अधिकारी भी कलेक्टर कि इस मुहिम को साकार करने के लिए जी जान से जुटे हैं. वहीं सरकारी ऑफिस भी घर की तरह साफ स्वच्छ और कर्मचारी अनुशासित रहें, इसके लिए एक मूल्यांकन दल भी बनाया गया है, जो कलेक्टर के तय किए गए मानकों के आधार पर नम्बर देंगा, और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.