मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की 390 वी जयंती, शिवचरित्र कीर्तन का आयोजन किया - Shivcharitra Kirtan organized

बड़वानी के पानसेमल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की जयंती मनाई. इस दौरान वडगांव के पंडित मधुकर महाराज शेलार ने छत्रपति शिवाजी का जीवन चरित्र सुनाया. शिवसेना के जिला प्रमुख अनिल सूर्यवंशी ने समाज और कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार जताया.

Celebrated the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji
छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई

By

Published : Mar 13, 2020, 4:31 AM IST

बड़वानी। जिला अंतर्गत नगर पानसेमल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 390 वी जयंती मनाई. इस अवसर पर नगर में शिवचरित्र कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें संत सहित कई श्रद्धालु सम्मिलित हुए. बता दें कि शिवाजी की जयंती महोत्सव के अंतर्गत शिवचरित्र कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के वडगांव निवासी पंडित मधुकर महाराज शेलार ने छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन चरित्र गाकर सुनाया.

छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संत श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज, गौशाला के संत सहित भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे. जयंती महोत्सव हर साल फाल्गुन तृतीया को मनाया जाता है. आधुनिक मान्यता अनुसार 19 फरवरी को भी शिवाजी जयंती मनाई जाती है. जिला प्रमुख अनिल सूर्यवंशी ने आयोजन की जानकारी दी और मौजूद लोगों और समाज का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details