बड़वानी। जिला के पानसेमल विकासखंड में अध्यापक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अध्यापक संवर्ग ने विधायक चंद्रभागा किराड़े को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार माथुर के मनमाने रवैया के खिलाफ सौंपा गया.
शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, खंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी की शिकायत की - Pansemal MLA Chandrabhaga Kirade
बड़वानी विकासखंड पानसेमल में शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार माथुर के खिलाफ विधायक चंद्रभागा किराड़े को ज्ञापन सौंपा. जिसमें अधिकारी की मनमानी और जिद्दी रवैया की शिकायत की गई है.
ज्ञापन में अध्यापकों को सातवे वेतनमान का लाभ प्रदान करने, क्रमोन्नति के मामलों को जिले के लिए भेजने, डीए एरियर, हड़ताल अवधि के वेतन, एम्प्लाइज पासवर्ड जारी करने जैसी समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने की मांग रखी. विधायक ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों के बीच बुलाकर समस्याओं के हल की समय सीमा बताने को कहा.
खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार माथुर ने 3 दिन के भीतर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है. विधायक चंद्रभागा किराड़े ने कहा कि मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण किया जाएगा.