बड़वानी। पानसेमल विकासखंड के खेतिया के पास भातकी गांव में पदस्थ शिक्षक कैलाश पाटिल ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि शिक्षक का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. जिसके चलते उसने नर्मदा नदी पर बने कसरावद पुल से छलांग लगा कर जान दे दी. जिसका शव मंगलवार को बरामद हुआ है.
शिक्षक ने नर्मदा नदी में कूदकर की आत्महत्या, पड़ोसियों से चल रहा था विवाद - Narmada river in narsinghpur
बड़वानी जिले के पानसेमल क्षेत्र में एक शिक्षक ने नर्मदा नदी पर बने पुल से छलांग लगा दी. शिक्षक का शव मंगलवार को बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने पड़ोसियों से चल रहे विवाद से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
बताया जा रहा है कि शिक्षक का पड़ोसी से मकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका कोई हल नहीं निकलने पर उसने सोमवार को नदी में छलांग लगा दी. शिक्षक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने आए दिन पड़ोसियों से विवाद का जिक्र किया है.
सोमवार को शिक्षक अचानक गायब हो गया था. जिसके बाद पड़ोसियों ने कैलाश पाटिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट खेतिया थाने दर्ज कराई थी. जिसकी पड़ताल करने पर शिक्षक का शव नर्मदा नदी में तैरता हुआ मिला. यह भी बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छलांग लगाने से पहले अपने भाई को कॉल भी किया था.