मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक, कड़ी मश्क्कत के बाद किसी तरह लोगों ने पाया काबू - Bike parked in the garage to save water

बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में एक गैराज में खड़ी बाइक अचानक धू-धू कर जलने लगी, जिसे देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

Suddenly the bike started burning
अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक

By

Published : Jun 2, 2020, 9:31 PM IST

बड़वानी।जिले के सेंधवा शहर में नया बस स्टैंड के करीब एक गैराज में अचानक बाइक धू-धू कर जलने लगी. जिसे देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. फिलहाल बाइक में आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

दरअसल, कल रात से बरसात हो रही थी. जिसके चलते बाइक के मालिक ने पानी से बचाने के लिए उसे गैराज के अंदर रख दिया था. इसी दौरान दोपहर को अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही बाइक का मालिक मौके पर पहुंचा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग क्यों और कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details