बड़वानी। जहां एक ओर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में इन दिनों लोक संस्कृति के महापर्व भगौरिया की धूम है. पर्व के शुरु होते ही, हाट में ढोल मांदल और बांसुरी की ताल पर युवा थिरकते नजर आ रहे हैं, प्रदेश सरकार पर मंडरा रहे सियासी संकट के बीच गृहमंत्री बाला बच्चन अपने परिवार के साथ भगोरिया महापर्व में शिरकत करने पहुंचे.
भगोरिया महापर्व में डूबा अंचल, परिवार के साथ पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन - गृह मंत्री बाला बच्चन
बड़वानी के राजपुर में भगोरिया महापर्व में शिरकत करने गृह मंत्री बाला बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे.
भगौरिया महापर्व का आंनद लेने पहुंचे गृह मंत्री बाला बच्चन
भगोरिया का पर्व शुरू होते ही जिले में लगने वाले हाट में उत्साह और उमंग से सरोबार आदिवासी युवक- युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में मांदल की थाप पर नाचते नजर आए. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन अपने गृहक्षेत्र राजपुर में आयोजित भगोरिया हाट में परिवार के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने देशी सामानों का लुफ्त उठाया और मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए.
Last Updated : Mar 6, 2020, 9:18 AM IST