बड़वानी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे बैंक से रूपए निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंक पहुंच रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी घज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इस समस्या को देखते हुए और इसे दूर करने के लिए बैंकों ने घर पहुंच सेवा शुरू की है. जो गांव-गांव जाकर बैंक सबंधी सेवाएं लोगों को दे रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.
बैंक में भीड़ कम करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने घर पहुंच सेवा की शुरूआत की है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बड़ी राहत मिली है, बैंक ऑफ इंडिया की चलित बैंक ने शहर सहित आसपास के गांव पहुंचकर लोगों को खाते से रुपए निकालने की सुविधा दी है. यह घर पहुंच बैंक सेवा बड़वानी शहर के 24 वार्ड सहित आसपास के गांवों में भी लोगों को खाते से रुपए निकालने की सुविधा दे रही है.