बड़वानी। जिले के राजपुर थाने में प्रभारी सब इंस्पेक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसके चलते एसपी ने प्रभारी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि राजपुर थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर अनिल बामनिया का इंदौर स्थानांतरण हो गया था, जिसको लेकर स्थानीय थाना कर्मचारियों ने विदाई देते हुए नगर के प्रमुख चौराहे से ढोल-धमाकों के साथ रैली निकाली, जो कि धारा 144 और 188 का उल्लंघन है.
प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल बामनिया का ट्रांसफर हो गया था, जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए ढोल धमाकों से जुलूस निकाला. मामले की जनकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक को लगी, तो उन्होंने प्रभारी सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया.