बड़वानी: जिले के सेंधवा में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिलने के चार दिन बाद से भी अभी तक हड़कंप मचा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अब पूरे सेंधवा शहर का स्वास्थ्य का सर्वे कर रहा है. जिससे पुलिस विभाग की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है. आए दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्रीय सहयोग नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ रही थी.
बड़वानीः एसपी ने सेंधवा शहर के पुलिसकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई - police
पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर सर्वे में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने सेंधवा शहर के समस्त पुलिसकर्मियों को पीपीई किट अपनी तरफ से उपलब्ध कराई है.
![बड़वानीः एसपी ने सेंधवा शहर के पुलिसकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई SP provided PPE kit to policemen of Sendhwa city.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6703106-1015-6703106-1586274112325.jpg)
जिसके चलते प्रशासन ने पुलिस को आगे किया है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट विभाग की तरफ से मिल रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर सर्वे में सहयोग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने सेंधवा शहर के समस्त पुलिसकर्मियों को पीपीई किट अपनी ओर से उपलब्ध कराई है
सेंधवा एसडीओपी तरुणेंद्र बघेल ने बताया कि कोरोनावायरस की चपेट में आने से सेंधवा शहर को हाई अलर्ट पर किया गया है. वहीं शहर के कुछ क्षेत्रों को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एसपी ने पीपी कोड वितरित किए.