Dussehra 2020: पुलिस लाइन में एसपी ने किया शस्त्र पूजन, किया गया हर्ष फायर - Superintendent of Police Nimish Aggarwal
बड़वानी में पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान पुलिस के हथियारों का विधिवत पूजन किया गया साथ ही हवन के बाद हर्ष फायर भी किया गया,
![Dussehra 2020: पुलिस लाइन में एसपी ने किया शस्त्र पूजन, किया गया हर्ष फायर SP Nimish Agrawal worshiped arms in Barwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9311766-681-9311766-1603660424608.jpg)
शस्त्र पूजन
बड़वानी। दशहरा पावन पर्व पर पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान पुलिस के हथियारों का विधिवत पूजन किया गया साथ ही हवन के बाद हर्ष फायर भी किया गया, इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे, इस अवसर पर एसपी ने जिलावासियों को दशहरा की बधाई भी दी.
एसपी ने किया शस्त्र पूजन