बड़वानी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अभी भी सैकड़ों लोग अपने-अपने घरों के लिए पलायन कर रहें हैं. कोई पैदल तो कोई चार पहिया वाहन से निकल रहे हैं. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर जुलवानिया में ऐसे असहाय लोगों के लिए कुछ समाजसेवी आगे आए हैं जो दिन रात ऐसे लोगों के लिए खाना बना रहे हैं साथ ही उचित व्यवस्था के लिए प्रशासन से बात कर रहे हैं.
कोरोना से जंग में समाजसेवियों ने की मुसाफिरों की मदद, खिलाया खाना
कोरोना के डर से अभी भी कई लोग अपने घर के लिए पलायन कर रहे हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर जुलवानिया में ऐसे असहाय लोगों के लिए समाजसेवियों ने खाना बनाया और उन्हे घर पहुंचाने की व्यवस्था की.
कई सेवाभावी लोग ऐसे लोगों के लिए किसी अवतार से कम नहीं हैं, जो दिन रात उनकी सेवा में लगे रहते हैं. ऐसा ही नजारा बड़वानी जिले के एनएच 3 पर जुलवानिया में देखने को मिला जहां कुछ युवा अपने साथियों के साथ अपने घरों को लौट रहे मजदूरों के लिए खाने- पीने की व्यवस्था में लगे हुए हैं. वहीं कुछ स्थानीय किसान भी अपने खेत में लगी सब्जियों को निशुल्क दे रहे हैं.
प्रतिदिन दो सौ से अधिक लोगों को भोजन दिया जा रहा है, साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी वाहन की सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. अखिलेश साहू ने बताया कि इन दिनों महाराष्ट्र, गुजरात ,राजस्थान व आस-पास के जिलों से पलायन कर गए जो लोग घर वापसी कर रहे हैं, उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से यह लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में लोगों ने उनके भोजन पानी व घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.