बड़वानी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल का लेखा-जोखा भी साझा किया. खुद के विधानसभा क्षेत्र राजपुर और बड़वानी में किए गए विकास कार्यों पर भी उन्होंने चर्चा की. इंदौर में आग लगाने वाले बयान के बाद बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर की गई कार्रवाई को लेकर वह खुलकर बोले.
ईटीवी भारत से गृहमंत्री बाला बच्चन की खास बातचीत, कैलाश विजयवर्गीय पर दिया ये बयान - Kailash Vijayvargiya
राजपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा बताया और उपलब्धियां भी गिनाईं.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने खास बातचीत
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. गृहमंत्री बाला बच्चन ने किसानों की कर्ज माफी. बिजली बिल हाफ के अलावा सरकार के तमाम वचनों को गिनाया और सरकार की उपलब्धियां भी बतायीं. बाला बच्चन बड़वानी के राजपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
Last Updated : Jan 8, 2020, 8:15 AM IST