मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायक बन शिवराज सिंह ने कसा तंज, कहा- क्या हुआ तेरा वादा... - बड़वानी

खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार और राहुल गांधी पर शेरो-शायरी व कविता के जरिए खूब तंज कसे.

गायक बन शिवराज सिंह ने कसा तंज

By

Published : May 14, 2019, 10:38 PM IST

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा की. जिसमें लोकसभा चुनाव के कई रंग देखने को मिले, जबकि चौथी बार सीएम नहीं बन पाने का शिवराज सिंह का दर्द भी छलका. उन्होंने अपनी सभा में कांग्रेस को जमकर कोसा और खूब तंज भी कसे.

गायक बन शिवराज सिंह ने कसा तंज

मंच पर शिवराज सिंह पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए और गीत, शायरी, कविता और तानों के साथ कांग्रेस पर जमकर वार किया. कांग्रेस सरकार की कर्ज माफी योजना और प्रदेश में बिजली की समस्या शिवराज के निशाने पर थी. उन्होंने राहुल गांधी के चौकीदार चोर के नारों पर भी चुटकी ली. साथ ही सैम पित्रोदा के पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले बयान पर कहा कि पिछली बार मोदी को अपशब्द कहे थे तो 44 सीटें मिली थीं, इस बार 4 सीटें ही मिल पाएंगी.

शिवराज सिंह ने कहा कि 4 माह पहले झूठे-सच्चे वादे करके 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके सरकार बनाने वाले 5 माह में कुछ नहीं कर सके. कर्ज माफी की घोषणा पर पुराने फिल्मी गानों पर कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जब कमलनाथ से पूछा 'क्या हुआ तेरा वादा' तो मुख्यमंत्री बोले 'भूल गया सब कुछ याद नहीं अब कुछ.' इसके बाद शिवराज ने बिजली गुल होने के मुद्दे पर कहा कि जब-जब बिजली जाएगी, मामा याद आएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए हत्या, लूट, चोरी और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ने के आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details