बड़वानी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिलावद पहुंचकर बारिश के बीच जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ में दम है तो जनता के बीच में आकर बोले कि कर्ज माफ हुआ फिर जनता बताएगी.
सीएम कमलनाथ में दम है तो जनता के बीच आकर बोलें कि कर्जमाफ हुआ- शिवराज सिंह चौहान - कमलनाथ
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिलावद पहुंचकर बारिश के बीच जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ में दम है तो जनता के बीच में आकर बोले कि कर्ज माफ हुआ फिर जनता बताएगी.
![सीएम कमलनाथ में दम है तो जनता के बीच आकर बोलें कि कर्जमाफ हुआ- शिवराज सिंह चौहान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3263942-thumbnail-3x2-img.jpg)
खरगोन बड़वानी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में सभा करने आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कर्ज माफ नहीं करेगी तो मामा सड़कों पर लड़कर कर्ज माफ करवाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वादा नहीं निभाया तो ये मामा तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देगा. मैं ऐसी लड़ाई लडूंगा कि कांग्रेस के लोग गांव में घुसना भूल जाएंगे.
आयकर छापो पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कहा कि कांग्रेस तेरी गजब गति 4 महीने में अरबपति. झूठ बोले कौव्वा काटे कमलनाथ काले कव्वे से डरियो. देश सिर्फ मोदी जी चला सकते है देवेगौड़ा, चंद्रा बाबू, अखिलेश, मायावती और राहुल बाबा नहीं चला सकते.