बड़वानी। शहीद भीमा नायक परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इसका काम 10 साल में भी पूरा नहीं हुआ है. इन सालों में अब तक 6 बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है. बांध स्थल से पानी का रिसाव हो रहा है. नहरें और उपनहरों का काम भी अधूरा है. नई सरकार ने आते ही बांध निर्माण में देरी के चलते निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड और भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कही है.
2009 में शुरू हुई थी योजना
17 फरवरी 2009 में लोअर गोई परियोजना की शुरुआत हुई थी. जिसका नाम अब शहीद भीमा नायक परियोजना है. इसे पूरा करने के लिए 4 साल और 1 साल मेंटेनेंस के लिए तय किया गया था. साथ ही निर्माण एजेंसी आईवीआरसीएल को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी. आज 10 साल बीत जाने के बाद भी नहरों का काम अधूरा है. वहीं डैम स्थल पर गंभीर अनियमितता दिखाई दे रही है. इससे पहले 2015 में बांध के ऊपरी हिस्से में दरार भी देखने को मिली थी.
6 बार बढ़ाई गई निर्माण अवधि10 साल पहले इस परियोजना की लागत 332.55 करोड़ रुपए थी. इस दौरान 6 बार इसकी निर्माण अवधि बढ़ाई गई. धीमी गति से चलने वाली इस परियोजना की लागत अब 545.36 करोड़ रुपए कर दी गई है. साल 2013 में किसानों को इसका लाभ मिलना था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी के चलते 6वीं बार इसे 31 दिसम्बर 2018 तक के लिए बढ़ाया गया. जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही के चलते परियोजना अधूरी रह गई.