बड़वानी।सेंधवा शहर के निवाली रोड स्थित सेंधवा क्लब को प्रशासन ने सील कर दिया है. इस कार्रवाई से पहले प्रशासन ने क्लब के मालिक को मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज देने का नोटिस दिया था, लेकिन समय रहते क्लब मालिक कोई दस्तावेज नहीं दे पाया, जिस कारण प्रशासन ने क्लब की 19 दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की है.
अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने किया सेंधवा क्लब को सील - brwani news
बड़वानी के सेंधवा क्लब को प्रशासन ने अवैध कब्जा बताते हुए सील करने की कार्रवाई की. क्लब की 19 दुकानों पर प्रशासन ने तालाबंदी कर दी है.
प्रशासन के द्वारा नोटिस चस्पा कर सेंधवा क्लब में बनाई गई 19 दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया था, जिसमें दुकाने खाली नहीं होने पर उन्हें तोड़ने की चेतावनी भी दी गई थी, जिसके दुकानदारों ने दुकाने खाली कर ली थी. हालांकि कुछ दुकानों को कार्रवाई के दौरान खाली कराया गया.
तहसीलदार एसआर यादव ने बताया कि क्लब के मालिकाना हक को लेकर दस्तावेज की मांग की गई थी, क्योंकि उक्त क्लब नजूल की जमीन पर बनाना पाया गया था. इसलिए सेंधवा क्लब की सभी 19 दुकानों को खाली कराने के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है.