मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, वसूला जुर्माना - 1 हजार रुपए जुर्माना

बड़वानी जिले में स्वच्छता सर्वे 2020 में बड़वानी नगर निकाय को देश में सर्वोच्च स्थान दिलाने में अब शासकीय कार्यालय भी अपना योगदान देंगे. वही कार्यालय के बाहर कचरा पाए जाने पर 1 हजार रुपए जुर्माना लिया जाएगा.

One thousand rupees penalty will have to be given on receipt of garbage
कचरा मिलने पर देना होगा एक हजार रुपए जुर्माना

By

Published : Jan 6, 2020, 10:06 PM IST

बड़वानी। जिले में स्वच्छता सर्वे 2020 में बड़वानी नगर निकाय को देश में सर्वोच्च स्थान दिलाने में अब शासकीय कार्यालय भी अपना योगदान देंगे. वहीं कार्यालय के बाहर कचरा पाए जाने पर 1 हजार रुपए जुर्माना लिया जाएगा. इन कार्यालयों से निकलने वाले कचरों-कागजों के बेहतर निपटान के लिए अब प्रतिदिन नगर पालिका का कचरा वाहन कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचेगा. जिससे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के कर्मी अपने कार्यालय से निकले कचरे को इस गाड़ी में डाल सकें.

कचरा मिलने पर देना होगा एक हजार रुपए जुर्माना

कलेक्टर अमित तोमर ने समय सीमा बैठक के पहले सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर का निरीक्षण करने के पश्चात् उक्त निर्देश दिए. कलेक्टर ने इस निरीक्षण के दौरान पाया था कि परिसर के पीछे स्थान पर कार्यालय से निकलने वाले रद्दी कागज समेत अन्य अनुपयोगी सामग्री फेंकी जा रही हैं. जिसके कारण परिसर में कुछ स्थानों पर कचरे का ढेर लग गया है.

कलेक्टर अमित तोमर ने कार्यालय में संचालित समस्त विभागों के पदाधिकारियों और अन्य स्थानों पर संचालित हो रहे कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करायेंगे. अब उनके कार्यालय से निकलने वाले कचरे को खुले में नही फेंका जाए उसे डस्टबीन में डाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details