मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी योजना का नहीं ले पा रहे ग्रामीण लाभ, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - सरकार योजना का नहीं ले पा रहे लाभ ग्रामीण

बड़वानी के गोल बावड़ी गांव सरकारी नक्शे से गायब हो गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

Rural people are unable to avail the benefits of government scheme
सरकारी योजना का नहीं ले पा रहे ग्रामीण लाभ

By

Published : Dec 6, 2019, 1:23 PM IST

बड़वानी। जनपद पंचायत के गोल बावड़ी गांव का नाम ई-पोर्टल से हटने से ग्रामीण अब योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसके लिए ग्रामीण पिछले 5 सालों से अपने गांव का नक्शा ढूंढ रहे हैं ताकि उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसको लेकर ग्रामीण रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई .

इन योजनाओं से वंचित ग्रामीण
ग्रामीण जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित दूसरे सरकारी योजनाओं के लाभों से अभी तक वंचित है. करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव की जनगणना 2011 के बाद से ही सरकारी नक्शे से लापता है.

ग्रामीणों का कहना है कि वन मित्र पोर्टल पर गोल बावड़ी की जगह हाट बावड़ी है जो जनपद पंचायत पाटी अंतर्गत आता है. लेकिन प्रशासन इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details