बड़वानी। जिले के पलसूद थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस के लिए मुसीबत बन गई थी. गिरोह के सदस्य शादी के नाम पर लाखों की लूट कर लेते थे. अलीराजपुर के रहने वाले एक युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़ित के मुताबिक शादी के लिए लड़की और रिश्तेदार उसके घर पहुंचे. लड़की से शादी की बात तय हो गई. जिसके लिए पीड़ित ने रिश्तेदारों को डेढ़ लाख रुपए भी दिए. लेकिन एक दिन बाद लड़की के रिश्तेदार वापस आए और लड़की को लेकर चले गए. और दो दिन बाद लड़की को वापस पहुंचाने की बात कही. लेकिन समय बीतने के बाद जब युवती नहीं लौटी तो युवक ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
बड़वानी में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, गिरोह के तीन सदस्य भी गिरफ्तार - barwani news
बड़वानी जिले के पलसूद थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ऐसे लोगों की तलाश करता था जिनकी शादी नहीं हो पा रही हो. ऐसा सौदा मिलते ही गिरोह के सदस्य लड़की दिखाकर मोल भाव करते थे. और लड़की को साथ भेज देते थे. और मौका मिलते ही लड़की घर से जेवरात और पैसे लेकर अपने सदस्यों के साथ रफूचक्कर हो जाती थी.
लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिस पर जांच में पता चला की युवती और उसके सहयोगी फर्जी नाम से मिलकर धोखाधड़ी कर चुके हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन व उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया है.