बड़वानी। देशभर में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में बड़वानी भले ही 88वें नम्बर और प्रदेशभर की नगरपालिका में 7वें नम्बर पर आ गया है. लेकिन वार्ड नंबर 10 का बुरा हाल है.
बड़वानी: स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को मिला 88वां स्थान, लेकिन वार्ड नंबर दस का है बुरा हाल - barwani
देशभर में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में बड़वानी भले ही 88वें नम्बर और प्रदेशभर की नगरपालिका में 7वें नम्बर पर आ गया है. लेकिन वार्ड नंबर 10 का बुरा हाल है.
वार्ड 10 का नाम हगरिया फलिया से बदल कर शांति नगर रखा गया था. लेकिन वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. यहां के रहवासियों के मुताबिक सड़क,बिजली,पानी,स्कूल,आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है.