मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूगर्भीय हलचल से रहवासी भयभीत, रात को घरों से निकले बाहर - बड़वानी न्यूज

बड़वानी में नर्मदा से लगे रहवासी इलाकों में देर रात भूगर्भीय हलचल से रहवासी परेशान हो गए. रात में ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

barwani
भूगर्भीय हलचल से रहवासी भयभीत

By

Published : Aug 27, 2020, 1:34 PM IST

बड़वानी। जिले में एक बार फिर जमीन के कम्पन की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन भय जरूर व्याप्त हो गया है. पिछले साल भी इस तरह की भूगर्भीय हलचल राजपुर में नर्मदा किनारे वाले क्षेत्रों में देखने को मिली थी. तमाम जांच पड़ताल के बाद पता चला था कि नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर से जमीन के अंदर गैसीय हलचल बढ़ने लगी है, जिसके चलते इस तरह की गड़गड़ाहट होना सामान्य है.

भूगर्भीय हलचल से रहवासी भयभीत

बीती रात राजपुर में लोगों ने जमीन में कंपन महसूस किया, रहवासियों का कहना है कि जमीन से एकदम आवाज आई. मकान भी हिले, जिसके चलते लोग अपने घरों के बाहर निकल गए. कुछ लोगों का कहना है कि वो लेटे हुए थे कि अचानक उन्हें कुछ आवाज आई और जमीन हिलती हुई भी महसूस हुई. जमीन में कंपन क्यों हुई है, इसकी क्या वजह है ये स्पष्ट नहीं हो पाया. राजपुर के कबीर नगर, सिद्धिविनायक कॉलोनी, टेमला मार्ग, लोअर गोई ब्लॉक कॉलोनी, पलसूद रोड पर लोगों ने कंपन को महसूस किया है.

नर्मदा के 15 किमी के दायरे में फिर जलस्तर बढ़ने से भूगर्भीय हलचलों का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले भी राजपुर व अंजड से लगे गांवों में भूगर्भीय हलचल से लोगों में भूकम्प जैसी आपदा को लेकर भय उतपन्न हो गया था. वहीं भूगर्भीय वैज्ञानिकों ने जमीनी हलचल का पता लगाया था. जिसमें जलस्तर बढ़ने से जमीन के अंदर गैसीय रिसाव की वजह से झटके व आवाज आना पता चला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details