मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून देश की अर्थव्यवस्था में नोटबंदी की तरह घातक: योगेंद्र यादव - CAA

बड़वानी में सीएए और एनआरसी को खत्म करने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया.

Rally to eliminate CAA and NRC
एनआरसी को खत्म करने के लिए लोगों ने रैली निकाली

By

Published : Jan 27, 2020, 8:18 PM IST

बड़वानी।नागरिकता संशोधन कानून को खत्म करने के लिए शहर में हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का सामाजिक संगठन ने समर्थन किया. इस आंदोलन में दलित समाज व मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए.

एनआरसी को खत्म करने के लिए लोगों ने रैली निकाली


स्थानीय कृषि उपज मंडी से लेकर झंडा चौक तक करीब 4 किलोमीटर लंबी इस रैली में हाथों में तिरंगा लिए आजादी के नारे लगाते हुए महिला पुरुषों ने प्रदर्शन किया. आम सभा स्थल पर योगेंद्र यादव ने चर्चा करते हुए नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी और एनपीआर को देश की अर्थव्यवस्था से जोड़ते हुए, नोट बंदी से तुलना की, वहीं कहा कि लोगों को बिना बीमारी के इंजेक्शन दिया जा रहा है और वही इंजेक्शन लोगों के लिए बीमारी बन रहा है.


आगामी 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पूरे देश में मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं इसे नागरिकता संशोधन बिल से जोड़कर कहा कि गांधी बनाम गोडसे की लड़ाई में जीत गांधी की होगी.


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर योगेंद्र यादव ने कहा कि, जीवन के एक मोड़ पर भविष्य बताने की कोशिश करता था पर अब भविष्य बनाने की कोशिश करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details