बड़वानी।नागरिकता संशोधन कानून को खत्म करने के लिए शहर में हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का सामाजिक संगठन ने समर्थन किया. इस आंदोलन में दलित समाज व मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए.
स्थानीय कृषि उपज मंडी से लेकर झंडा चौक तक करीब 4 किलोमीटर लंबी इस रैली में हाथों में तिरंगा लिए आजादी के नारे लगाते हुए महिला पुरुषों ने प्रदर्शन किया. आम सभा स्थल पर योगेंद्र यादव ने चर्चा करते हुए नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी और एनपीआर को देश की अर्थव्यवस्था से जोड़ते हुए, नोट बंदी से तुलना की, वहीं कहा कि लोगों को बिना बीमारी के इंजेक्शन दिया जा रहा है और वही इंजेक्शन लोगों के लिए बीमारी बन रहा है.