बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ गोई नदी का निरीक्षण करने पहुंचे. गोई नदी पर पुल बनाने की तैयारी चल रही है. इस पुल के तैयार होने के बाद 100 गांव के लोगों को फायदा होगा.
स्थानीय निवासी गोई नदी पर पुल बनवाने की मांग कई सालों से कर रहे हैं. पुल के अभाव में कई लोगों की नदी पार करते समय बहाव में बहने से मौत हो चुकी है. चार दिन पहले भी एक बच्चे की पानी में बहने से मौत हो गई थी.
राज्यसभा सांसद सोलंकी ने इसे गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी और ब्रिज कॉरपोरेशन के अफसरों के साथ सिलावद-होलगांव के बीच बह रही गोई नदी का दौरा किया. इसके बाद ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों को पुल का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए. पुल बनने से क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों के लोगों को फायदा होगा.
सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अपने गृह नगर क्षेत्र सिलावद के नागरिकों को आश्वस्त भी किया कि बहुत जल्द पुल की मंजूरी करवाकर ग्रामीणों को पुल की सौगात दी जाएगी.