बड़वानी।पानसेमल तहसील क्षेत्र में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले साल जहां 19 सितंबर तक 635 मिलीमीटर यानी 25 इंच के लगभग बारिश हुई थी, वहीं इस साल रिकॉर्ड 1280 मिलीमीटर हो चुकी है. जो पिछले साल से 50 इंच से अधिक है.
बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पिछले साल के मुकाबले दोगुना बरसे बदरा - पानसेमल तहसील क्षेत्र में बारिश
बड़वानी में बारिश ने पिछले कई सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. यहां आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दोगुने तक पहुंच चुका है.
बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
नायाब तहसीलदार पानसेमल जागर रावत ने बताया कि बीते सालों की तुलना में इस साल बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुने से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
19 सितंबर को भी शाम 5:00 बजे तक 25 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, जो 20 सितंबर की सुबह 6:00 बजे तक बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि बारिश अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है.