बड़वानी। लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदी शुरू कर दी है. जिले में उपज की खरीदी के लिए कुल 56 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. खरीदी के पहले दिन तलून स्थित वेयर हाउस गोदाम पर बने दो केंद्रों के लिए 12 किसानों को सूचना दी गई थी, लेकिन एक भी किसान अपनी फजल बेचने नहीं आया, जबकि इस केंद्र पर खरीदी के लिए 836 किसानों की सूची आई है.
बड़वानी में समर्थन मूल्य पर आज से खरीदी शुरू, जानिए कैसी है प्रक्रिया
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए तीन मई तक लॉकडाउन है. जिससे सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. हालांकि समर्थन मूल्य पर सरकार ने आज से फसलों की खरीदी शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...
हालांकि बोरलाय केंद्र पर छह किसान गेंहू की फसल लेकर पहुंचे. कोरोना संक्रमण के बीच जिले में 22 की जगह 26 खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं. ताकि किसानों को फसल बेचने में आसानी हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
हर एक खरीदी केंद्र पर छह-छह किसानों से ही उपज खरीदी जाएगी. इसके लिए संबंधित किसानों को एक एसएमएस भेजा जा रहा है, जिसमें उपज लाने का दिन और समय बताया गया है. किसानों को फोन भी किया जा रहा है और बताया गया है कि उन्हें किस खरीदी केंद्र पर उपज लेकर जाना है.