मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी बने शिक्षक, छात्राओं को दी सुरक्षा संबंधी जानकारियां - womens avairness

सरकार महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर कई तरह के अभियान चला रही हैं. बड़वानी जिले के पानसेमल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें थाना निरीक्षक जीएस बघेल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए.

महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 31, 2019, 11:47 PM IST

बड़वानी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बालिका सुरक्षा अभियान के तहत पानसेमल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुलिस थाना पानसेमल थाना निरीक्षक जीएस बघेल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए. जीएस बघेल ने छात्राओं को कानून से संबंधित जानकारी भी दी.

महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित

छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बघेल ने बताया कि किसी भी प्रकार की अचानक उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों में डायल-100, 1090 व 1098 की सहायता से अपनी सुरक्षा करें. उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस तरह पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकती हैं.

कार्यक्रम में निरीक्षक जीएस बघेल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के संबंध में जानकारियां दी. साथ ही गुड टच-बेड टच से भी छात्राओं को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details