मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय जेल में बंद कैदियों ने बनाया सेनिटाइजर शॉवर, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद

बड़वानी शहर में केंद्रीय जेल में विरूद्ध बंदियों एवं जेल पदाधिकारियों ने मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये सेनिटाइजर शॉवर बनाया है. स्थानीय संसाधनों से नाममात्र के शुल्क पर बने इस शॉवर के मध्य से गुजरने पर सम्पूर्ण शरीर पर कीटनाशक दवाईयों का स्प्रे एक समान होता है.

prisoner of central jain made sanitizer shower in barwani
केदियों ने बनाया सेनेटाइजर शॉवर

By

Published : Apr 8, 2020, 6:38 PM IST

बड़वानी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तरह तरह से सेनिटाइज करने के उपकरण लोगों द्वारा बनाए जा रहे हैं. इसी तारतम्य में जेल में बंद कैदियों व जेल पुलिस के सहयोग से शॉवर बनाया गया है. जेल अधीक्षक डीएस अलावा से प्राप्त जानकारी अनुसार इस शॉवर को जेल के पहले एवं दूसरे गेट के मध्य स्थापित किया गया है. जिससे जेल के अंदर प्रवेश करने वाला बंदी, पदाधिकारी का सम्पूर्ण शरीर सेनिटाइज हो सकता है.

केंद्रीय जेल के बंदियों ने जेल प्रशासन के सहयोग से अपनी नवाचार करने की प्रतिभा का प्रदर्शन कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर शॉवर का निर्माण कर दिया. जिसका बजट भी कम है, जिसके चलते जेल पुलिस व बन्दी राहत की सांस ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details