मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षक से प्राचार्य मांग रहा था रिश्वत, 5 हजार लेते गिरफ्तार - लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी

प्राचार्य को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्राचार्य अतिथि शिक्षक के वेतन की राशि निकालने की एवज में 5000 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 25, 2020, 12:45 PM IST

बड़वानी। निवाली विकासखंड में एक प्राचार्य को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्राचार्य अतिथि शिक्षक के वेतन की राशि निकालने के एवज में 5000 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए इंदौर लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

5000 की रिश्वते लेते गिरफ्तार

अतिथि शिक्षक संदीप जाधव ने बताया कि बड़वानी के निवाली विकासखंड में प्राचार्य ने वेतन निकालने के एवज में उनसे 5000 हजार की रिश्वत मांगी. जिसे देने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया. इस पर प्राचार्य ने उन्हें सैलरी नहीं निकालने में मदद करने से इनकार कर दिया. जिस पर फरियादी संदीप जाधव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त की विशेष टीम से की.

लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने कहा कि कन्नड़ गांव में शासकीय हाई स्कूल के रामचंद्र खरते के प्राचार्य को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. लोकायुक्त ने आरोपी प्राचार्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details