बड़वानी। इन दिनों कोरोना महामारी की जंग में पुलिस को दिन-रात ड्यूटी करना पड़ रही है, ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को परिजनों से दूर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते कोरोना वॉरियर अपने परिवार से दूर रहकर लोगों को संक्रमण से बचा सकें.
परिवार से दूर रहकर काम कर रहे कोरोना वॉरियर, योगा कर मजबूत कर रहे इम्यून सिस्टम - policemen doing yoga
जिले में कोरोना वायरस से लोगों और अपने परिवार वालों को बचाने के लिए पुलिसकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर अपने परिवार वालों से दूर रहकर अपने काम कर रहे हैं.
योगा कर मजबूत कर रहे इम्यून सिस्टम
कोतवाली थाना टीआई राजेश यादव भी पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय मांगलिक भवन सरलम वाटिका में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित स्थान पर रुक कर परिवार से अलग रह रहे हैं, जिससे उनका परिवार सुरक्षित रहे. टीआई अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन योगा और वर्कआउट भी कर रहे हैं.