मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस ने निकाला मार्च, एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ - national integration day

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस एवं अन्य जवानों द्वारा शहर के अलग-अलग मार्गों से मार्च निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया. इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड पर खड़े होकर राष्ट्रीयता की शपथ ली गई.

Police
पुलिस ने निकाला मार्च

By

Published : Oct 31, 2020, 7:21 PM IST

बड़वानी। प्रदेश के बड़वानी जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस एवं अन्य जवानों द्वारा शहर के अलग-अलग मार्गों से मार्च निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया. इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड पर खड़े होकर राष्ट्रीयता की शपथ ली गई.

पुलिस ने निकाला मार्च

स्थानीय पुलिस कर्मचारियों द्वारा एसडीओपी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो से मार्च पास्ट निकला. मार्च पास्ट के साथ पुलिस वाहन का सायरन बजाते हुए चल रहे थे, पुलिस कंट्रोल रूम से मुख्य चौराहा झंडा चौक पुराना बस स्टैंड पहुंचने पर जवानों ने गोल घेरा बनाकर देश की अखंडता बनाए रखने की शपथ ली है.

पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई है. कोतवाली थाना, यातायात थाना ,डीआरपी लाइन के पुलिस जवानों एवं अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम से पुराना बस स्टैंड तक मार्च में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details