बड़वानी। उज्जैन में करीब 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, जिसके बाद सभी जिलों की पुलिस सतर्क हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. जिसके तहत बड़वानी, होशंगाबाद और धार में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.
400 लीटर कच्ची शराब जब्त
बड़वानी कोतवाली पुलिस ने बड़गांव में कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 400 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है. कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि, पिछले दिनों शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर टीम गठित की गई और शहर के नजदीक बड़गांव के एक-एक घर की तलाशी ली गई. कार्रवाई के दौरान आठ स्थानों पर शराब बनाने की सामग्री और कुछ स्थानों पर शराब बनाते हुए आरोपी मिले हैं. आरोपियों के घरों में कच्ची शराब बनाने के लिए 55 ड्रमों में करीब 11 हजार किलो सामग्री थी, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया.
इटारसी आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
होशंगाबाद के इटारसी आबकारी विभाग ने शहर में अवैध देशी शराब के खिलाफ मुहिम चलाकर शहर के अलग क्षेत्रों में धरपकड़ कार्रवाई करते हुए 5 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये कार्रवाई शहर के अलग-अलग इलाकों में की गई है, जिससे 40 हजार रुपए की अवैध शराब सहित शराब में उपयोग किए जाने वाली सामग्री जब्त की गई है. ये कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर इटारसी शहर के सूरज गंज, गरीबी लाइन और बालाजी मंदिर क्षेत्रों में गश्त के दौरान सूचना मिलने पर की गई.