बड़वानी। बड़वानी जिला अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है. जिले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागलवाड़ी थाने के कुसमी गांव से 77 लाख रुपए की कीमत का गांजे की खेती का खुलासा हुआ है. जबकि पुलिस ने सेंधवा क्षेत्र के सुरानी गांव स्थित खेत में पुलिस ने गांजे की खेती पकड़ी है. पुलिस ने गांजे के 11 लाख मूल्य के 345 पौधे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है.
बड़वानी: पुलिस ने खेत से जब्त किए गांजे के 345 पौधे, आरोपी फरार
बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने सुरानी गांव से खेत में गांजे के पौधे पकड़ें हैं. वहीं आरोपी फरार है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है.
सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने एसडीओपी के मार्गदर्शन में सुरानी गांव में दबिश दी. वहां फसल के बीच मेढ़ पर आरोपी हदा आदिवासी ने गांजे के पौधे लगा रखे थे. पुलिस ने पटवारी से नपती करवा कर 345 गांजे के पौधे जब्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है, फिलहाल आरोपी फरार है. जल्द ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. एसपी निमिष अग्रवाल ने जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है.
जिले के सेंधवा विकासखंड में अवैध हथियार व मादक पदार्थो की तस्करी के मामले एक के बाद एक नवागत एसपी निमिष अग्रवाल के दिशा निर्देश में सामने आ रहे हैं. जिले में लगातार खेतो से अवैध रूप से गांजे की फसल करने वालो पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.