बड़वानी। पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने व घरों में रहने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर थाना प्रभारी देशभक्ति और कोरोना वायरस से संबंधित गानों की प्रस्तुति देकर जन जागृति अभियान भी चला रहे हैं, जिसे स्थानीय रहवासी खूब पसंद कर रहे हैं और छतों व बालकनी से ताली बजाकर साथ दे रहे हैं.
बड़वानी जिले में सड़कों पर पुलिस गा रही गाने, लोगों से घरों में रहने की अपील
बड़वानी जिले में इन दिनों लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, साथ ही बड़वानी और सेंधवा नगर में कर्फ्यू लगाया गया है, क्योंकि कोरोना वायरस के पॉजिटिव संक्रमित लोग इन्हीं जगह पाए गए हैं. पुलिस इस दौरान लॉकडाउन का पालन करने के लिए सड़कों चौराहों पर गाना गा रही है और इसकी तारीफ स्थानीय लोगों की जा रही है.
बता दें कि फिलहाल जिले में अब तक 22 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन अपनी ओर से लोगों को घरों के अंदर रखने के का प्रयास कर रहे हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव तथा पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में देश भक्ति और कोरोना वायरस पर बनाएं गए गानों को प्रमुख चौराहों पर गाकर लोगों को जागरुकता का संदेश दे रहे हैं. थाना प्रभारियों के इस तरह के प्रयासों शहर में जमकर चर्चा हो रही है, साथ ही इसका इसका कुछ जगह सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है.