बड़वानी। जिले के नागलवाड़ी थानांतर्गत बालसमुंद चौकी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे तमिलनाडु के ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने लहसुन की आड़ में अवैध शराब परिवहन कर रहे ट्रक से करीब 1500 पेटी से अधिक विदेशी शराब सहित 2 आरोपी को हिरासत में लिया है.
लहसुन की आड़ में शराब तस्करी, लाखों की विदेशी शराब जब्त - विदेशी शराब जब्त
बड़वानी में पुलिस ने लहसुन की आड़ में अवैध शराब परिवहन कर रहे तमिलनाडु के ट्रक 1500 पेटी से अधिक विदेशी शराब जब्त की है.
नेशनल हाइवे तीन पर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर चंडीगढ़ से केरल जा रहे ट्रक की तलाशी ली. चेकिंग के दौरान ट्रक से 1500 पेटी विदेशी शराब पुलिस के हाथ लगी है. ट्रक सहित शराब की कीमत लाखों की बताई जा रही है. थाना प्रभारी शांतिलाल निगवाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें आगे लहसुन की बोरियां जमा रखी थी. वहीं अंदर विदेशी शराब की पेटियां जमा रखी थीं. इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं शराब मालिक से पूछताछ की जा रही है.