बड़वानी।जिले के पाटी थाना अंतर्गत 2 दिन पहले डेडवानी फलिया में हुए महिला की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
पाटी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा - बड़वानी न्यूज
बड़वानी के पाटी थाना अंतर्गत हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
![पाटी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा Police disclosed in Pati murder case in barwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5841788-thumbnail-3x2-i.jpg)
पाटी हत्याकांड का खुलासा
पाटी हत्याकांड का खुलासा
मृतका के बच्चों से पूछताछ में पुलिस को पति पर शक हुआ, जिसके आधार पर जांच शुरु की गई, लेकिन आरोपी पति फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार किया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
आरोपी पति नसरू अपनी पत्नी ललिता के चरित्र पर शंका करता था इसी को लेकर उनके बीच कुछ दिन पहले ही गुजरात से लौटते समय विवाद हो गया था. जिसके चलते उसने पत्थर से ललिता का सिर कुचलकर हत्या कर दी और भाग निकला. जिसे कंडरा गांव के जंगल से हिरासत में लिया गया है.