बड़वानी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर पलसूद थाना इलाके के उंडीखोदरी में हथियार बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकी दो लोग फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 14 पिस्टल, 12 बोर, 6 देसी कट्टा के अलावा कट्टा बनाने का सामान भी बरामद किया है.
अवैध हथियार बना रहे गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
बड़वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने के वाले गैंग का पर्दाफाश किया है और उनसे बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान जब्त किया है.
एसपी निमिष अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेंधवा रोड पर स्थित गांव उंडीखोदरी में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एएसपी ने हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर दबिश दी, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो लोग फरार हो गए. पुलिस ने फैक्ट्री से पंखा, संडासी, कुंडिया, पाईप के टुकड़े, हथौड़ी, छैनी, स्प्रिंग, स्क्रू बरामद किए हैं.
बता दें अवैध हथियार बनाने और उनकी खरीद फरोख्त को लेकर बड़वानी जिला पहले भी सुर्खियों में रहा है. प्रदेश में कहीं भी अपराधी, पिस्टल व देशी बोर के कट्टे के साथ पकड़े जाते हैं तो अधिकतर खुलासों में बड़वानी का नाम सामने आता है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जल्द ही इनके पूरे गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है.