बड़वानी। निवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी बस से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने पूछताछ के लिए बस कंडक्टर को हिरासत में लिया है, वहीं बस को भी जब्त कर लिया गया है. शराब की पेटियां पानसेमल से पलसूद ले जाई जा रही थीं.
शराब का अवैध परिवहन कर रही यात्री बस को पुलिस ने पकड़ा, 10 पेटी शराब जब्त - etv bharat
बड़वानी पुलिस ने एक यात्री बस से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की है. वहीं बस के कंडक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
निवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यात्री बस में पानसेमल से 10 पेटी अवैध शराब परिवहन की जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस की डिग्गी से आठ देशी प्लेन और दो मसाला शराब की पेटियां बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि शराब पानसेमल से रखी गई थी, जिसे पलसूद में कोई उतारने वाला था. पुलिस ने पूछताछ के लिए कंडक्टर को हिरासत में लेकर बस को थाने में खड़ा करवा लिया है.
बता दें कि जिले के आदिवासी इलाकों में अवैध गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों सेंधवा के वनग्राम में सागवान की सिल्लियों का परिवहन हो रहा था, जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए इसे जब्त किया था.