मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पत्थर से सिर कुचलकर कुंए में फेंका - आरोपी ने की युवक की हत्या

जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई.

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

By

Published : May 18, 2019, 12:11 AM IST


बड़वानी। जिले की नागलवाड़ी पुलिस ने धुसगांव गांव में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुनीता रावत बताया की युवक हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई. फिलहार पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

दरअसल ओझर चौकी के धुसगांव का युवक मन्नत के कार्यक्रम में शामिल होने गया था. जिसके बाद उसका शव कुंए में तैरती मिली था. वहीं मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशाना थे. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

एएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शेरू अपनी चचेरी बहन से राहुल का प्रेम प्रसंग होने के चलते हत्या की है. आरोपी ने पहले मृतक से दोस्ती बढ़ाई फिर उसे योजनाबद्ध मन्नत के कार्यक्रम में खूब शराब पिलाई और गांव के नजदीक कुंए के पास ले जाकर पत्थर से सिर कुचल कर कुंए में फेंक दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. राजपुर न्यायालय में आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details