बड़वानी। जिला अंतर्गत निवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर से गुजरने वाली बस में सवार युवक को अवैध जिंदा कारतूस व पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध जिंदा कारतूस व पिस्तौल सहित युवक को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर निवाली पुलिस ने जिंदा कारतूस सहित पिस्टल ले जाते युवक को पकड़ा है.
पुलिस थाना निवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर की ओर आ रही बस अमर ज्योति में बैठा एक व्यक्ति अवैध पिस्तौल लेकर कहीं जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस थाना निवाली ने दल बनाकर स्थानीय खेल परिसर के कुछ ही दूरी पर नाकाबंदी कर बस युवक को धर दबोचा.
थाना प्रभारी आरआर बडोले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दल गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पांच जिंदा कारतूस व पिस्तौल सहित आरोपी श्याम निवासी जानती थानाक्षेत्र वरला को गिरफ्तार किया गया है.