बड़वानी। जिला मुख्यालय पर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने लोगों को पता चले बगैर उनके अंगूठे के निशान से लाखों रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर 90 हजार रुपए नगदी बरामद किया है.
सिम एक्टिवेट करने के बहाने अगूंठे की छाप लेकर लाखों रुपयों पर किया हाथ साफ - बड़वानी
लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके अंगूठे के निशान लेकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अंगूठे के छाप के जरिए लाखों की ठगी की.
धार जिले के छोटे से कस्बे में रहने वाला एक युवक जो कक्षा 12वीं तक पढ़ा है, लेकिन अपने दिमाग के जरिए उसने लोगों के लाखों रुपए उड़ा दिए. बड़वानी में सिम बेचने वाला भरत कुमरावत और उसका भाई सिम एक्टिवेशन के नाम पर लोगों के अंगूठे की छाप ग्लू स्टिक पर ले लेता था. गांव के गरीब और सीधे-साधे लोगों को जनधन योजना,विधवा पेंशन जैसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देता था.जब लोग अपना खाता खुलवाने आते तो आधार कार्ड और उनके अंगूठे की छाप ग्लू स्टिक पर ले लेता था.
जनधन योजना का लाभ बताकर कियोस्क सेंटर से खाता खुलवा देता था और कियोस्क का पहचान पत्र खाता नम्बर की छायाप्रति खाता धारकों को दे देता था. सीधे साधे ग्रामीण के खाते में जो पैसे आते थे, उनकी मर्चेंट आईडी, मोबाइल बैंकिंग और भीम आधार एप्लिकेशन के जरिए पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट और तीसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर एक चेन बनाते थे. साथ ही जिनका कियोस्क सेंटर जहां जिनका खाता रहता है वहा आधार नम्बर और अंगूठे की छाप फिंगर प्रिंट सेंसर मशीन पर लगाकर पैसे निकाल लेते थे.क्योकि थम्ब लगाने के बाद सिस्टम आधार नम्बर मांगता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.