मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य, तीन लाख के जेवर सहित नकदी जब्त - तीन लाख के जेवर नगदी जब्त

बड़वानी कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवर और नकदी बरामद की हैं.

police-arrested-two-accused-in-barwani
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 10:34 PM IST

बड़वानी। कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लाख के जेवर और नकदी जब्त की है.

आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार का कहना है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उण्डली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश सक्रिय हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. जहां उन्होंने छह महीनों में लगातार चोरी की घटनाओं के अंजाम देने की बात स्वीकारी की है.


आरोपी पहले भी कोलकत्ता में भी इसी तरह चोरी-डकैती के मामले में सजा काट चुका है. फिलहाल पुलिस में गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे साथियों की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात व नकद राशि जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details