बड़वानी। कोतवाली थाना अंतर्गत जामदाबेड़ी गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी और घटना को दुर्घटना में तब्दील कर पुलिस को गुमराह करता रहा था. पुलिस को शक हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की और मृतिका के पति से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल किया.
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, मामूली कहासुनी पर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - जामदाबेड़ी गांव
बड़वानी जिला मुख्यालय के समीपस्थ जामदाबेड़ी गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आपसी विवाद के चलते मृतिका के पति ने ही डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल, रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक वृद्धा का खून से लथपथ शव मिला है, मृतिका की पहचान मंजूबाई के रूप में हुई थी. थाना प्रभारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका मंजू बाई का पति किसी काम से बाहर गया था. वापस लौटने पर किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
घटना के दौरान गुलसिंह ने मृतक मंजू बाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शुरुआत में आरोपी और उसके परिजनों ने महिला की मौत का कारण चोट लगने से बताया, लेकिन शक के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.