बड़वानी। कोतवाली थाना अंतर्गत करीब 6 साल पहले हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम रखा था, दरअसल आरोपी साल 2014 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था, आरोपी युवक चतरिया ने 6 साल पहले एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था. युवक ने अपनी सास के साथ अवैध संबंधों के चलते अपनी ही पत्नी की हत्या कर घर में गाड़ दिया था, और वहीं पर चबूतरा बनाकर मंदिर बना दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा अपनी सास और 5 बच्चों को लेकर फरार था.
बड़वानी: 30 हजार का इनामी बदमाश गुजरात से गिरफ्तार, 6 सालों से थी पुलिस को तलाश - A reward of 30 thousand crooks arrested
कोतवाली थाना अंतर्गत करीब 6 साल पहले हुए हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी को पकड़ने में 30 हजार के इनाम की घोषणा पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई थी.
![बड़वानी: 30 हजार का इनामी बदमाश गुजरात से गिरफ्तार, 6 सालों से थी पुलिस को तलाश Massacre revealed 6 years ago](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8986227-207-8986227-1601390140937.jpg)
मामले का खुलासा करते हुए एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि साल 2014 में सास से अवैध संबंधों के चलते आरोपी चतरिया ने नए बस स्टैंड के पीछे अपने घर के अंदर पत्नी जुगनी भाई की हत्या कर उसे गाड़ दिया था. किसी को शक न हो इसलिए आरोपी ने उसी जगह पर चबूतरा बनाकर मंदिर बना दिया. कुछ दिन बाद जब शव से बदबू फैलने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सामने पुलिस ने आरोपी के घर पर पर खुदाई की तो जुगनीबाई की लाश मिली.
एसपी ने बताया कि घटना के बाद से अब तक आरोपी पुलिस को चकमा देकर गुजरात के जूनागढ़ में बाबागीरी कर रहा था. जिले की पुलिस किसी अन्य मामले में जांच के लिए जूनागढ़ पहुंची, तो उन्हें वहां चतरिया की जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है.