मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूमाफियाओं पर सख्त हुआ प्रशासन, एक प्लॉट को चार लोगों को बेचने वाले कॉलोनाइजर पर कार्रवाई - Fraud News

भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार ने प्रशासन को फ्री हैंड कर दिया है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस बड़वानी ने एक ही प्लॉट को चार लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested fraudster colonizer
धोखाधड़ी करने वाले कोलोनाइजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 4:06 PM IST

बड़वानी। प्रदेश सरकार लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी धोखाधड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला बड़वानी जिले के कोतवाली थाने से आया है, जिसमें एक प्लॉट को दो बार नोटरी और दो बार रजिस्ट्री कर चार लोगों को बेचा गया. धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के गुरुधाम कॉलोनी के कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता ने एक ही प्लॉट को चार लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की थी, जिसका खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार एक वकील की शिकायत पर कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिसमें 12 सौ वर्गफीट का प्लॉट 16 लाख रुपए में बेचा था. वहीं जब वकील प्लॉट की रजिस्ट्री कराने गए, तो रिकॉर्ड से पता चला कि इस प्लॉट की पहले ही रजिस्ट्री हो चुकी है. इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पंजीयन विभाग से पता लगाया जा रहा है कि कॉलोनाइजर ने इस तरह और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details