बड़वानी। जिले के सेंधवा में पुलिस ने बीते दिनों हुई तीन अलग अलग चोरियों का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 5 एलईडी जब्त सहित 2 लाख 50 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चोरी के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई लाख का माल जब्त - चोरी के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बड़वानी में सेंधवा पुलिस ने तीन अलग अलग चोरियों का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 एलईडी जब्त सहित 2 लाख 50 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है.
एसडीओपी टीएस बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बीते दिनों तीन अलग अलग जगहों पर चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसमें सबसे पहला मामला शहर के सदर बाजार स्थित चोमू वाला सी फोर शॉपिंग मॉल का है. जहां मॉल में काम करने वाले कर्मचारी ने पौने दो लाख रुपए कीमत की 6 एलईडी चोरी थी. जिसमें से उसने एक एलईडी बेच दी थी, वहीं पुलिस ने 5 एलईडी जब्त कर ली है.
वहीं शहर के ईरानी कॉलोनी में एक सप्ताह पहले घर के बाहर रखें 6 भारी सरिए और ड्रीमलैंड कॉलोनी से 6 नग लकड़ी के चौखट चोरी करने वाले तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है.