बड़वानी। जिला अंतर्गत नगर पानसेमल में भी पोला पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया, जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की बिना सख्ती के ही दर्शनार्थी प्रतिवर्ष से इस बार कम संख्या में पहुंचे, लेकिन किसानों में उत्साह बना रहा.
यहां की परंपरा अनुसार नगर पटेल राजेंद्र अग्रवाल उर्फ रज्जू पटेल की बैलजोड़ी मंदिर ने चक्कर लगाए, इसके बाद अन्य किसानों ने अपने बैलों की साज-सज्जा के साथ मंदिर के चक्कर लगाकर नगर भ्रमण कराया. नगर में श्रृध्दालुओं द्वारा बैलों की आरती उतारकर मिष्ठान भोजन भी कराया गया.
कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष अनुसार होने वाली बैल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के सबसे सुसज्जित बैलजोड़ी वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाता है, लेकिन किसानों का उत्साह इस कारण कम नहीं हुआ, सभी ने परंपरा के मुताबिक ही पोला पर्व को सौहार्द और सादगी से मनाया.
नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष बैल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया, जिससे कि सोशल डिस्टेंशन के नियमों का उल्लंघन ना हो और किसान भाइयों को भी किसी प्रकार परेशानी ना उठानी पड़े, फिर माना कि किसान भाईयों का उत्साह कम नहीं रहा.