मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानीः लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि - इकबाल ने गांधी के विचारों का दिया संदेश

बड़वानी के कारंजा चौराहे पर कांग्रेस के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मानव श्रंखला बनाकर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसी नेता इकबाल कापड़िया ने कहा कि हर एक नागरिक को गांधी के विचारों पर चलना चाहिए.

Tribute to Gandhiji
गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 31, 2020, 12:00 AM IST

बड़वानी। शहर के स्थानीय कारंजा चौराहे पर स्थित शहीद स्तंभ पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता और स्थानीय लोगों ने गोलाकार मानव श्रृंखला बनाकर 2 मिनट का मौन धारण किया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इकबाल कापड़िया ने बताया कि आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि गांधी जी ने बिना हिंसा के देश को आजादी दिलाई थी. कांग्रेस नेता और अन्य लोगों ने गोडसे नहीं गांधी चाहिए के नारे लगाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी. कापड़िया ने कहा कि सभी लोगों को गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details